
देवास- उज्जैन रोड़ स्थित अमलतास अस्पताल के स्टूडेंट ने हाइवे पर किया चक्काजाम। बीती रात एक अज्ञात व्यक्ति के प्रबंधन में घुसकर छात्रा से चाकू की नोक पर जबर्दस्ती कर रेप का प्रयास। प्रबंधन पर स्टूडेंट के आरोप। मामला टालने का प्रयास किया जा रहा। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि, आंतरिक विषय है, इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट व प्रबंधन मिलकर मामला समझ रहे है। केम्पस में सीसीटीवी लगे हुए है पुलिस की जांच में पूरी मदद की जा रही है। बता दे कि, एक अन्य मामले में कुछ दिनों पहले एक डॉक्टर पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज हुआ था। अमलतास से डॉक्टर को टर्मिनेट कर दिया गया है।
मामले में बीएनपी पुलिस का कहना है की, छात्रा के बयान लेकर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। सीसीटीवी देखकर जांच की जा रही है।

देवास के उज्जैन रोड स्थित अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के हॉस्टल में मंगलवार रात एक एमबीबीएस छात्रा के साथ अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म की कोशिश की। घटना की सूचना समय पर पुलिस को न देने पर बुधवार को मेडिकल छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के सामने हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया। इससे पहले अस्पताल के एक डॉक्टर पर नाबालिग से रेप का मामला दर्ज हुआ था। अस्पताल प्रबंधन के डॉ. जगत रावत ने बताया कि डॉ. रुपम जैन को पहले ही नौकरी से निकाल दिया गया है। प्रबंधन का कहना है कि वर्तमान मामले में छात्र एक अलग घटना की बात कर रहे हैं, जिसके बारे में वे छात्रों से चर्चा कर रहे हैं। डॉ. जगत ने कहा कि, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है और वर्तमान मामले की जांच पुलिस की मदद से की जा रही है।
छात्रों का आरोप है कि जब उन्होंने इस मामले को लेकर प्रबंधन से बात की, तो उन्हें टालने का प्रयास किया गया। प्रबंधन की लापरवाही है। इसमें जो लोग संलिप्त है उनपर भी कारवाई होना चाहिए। लंबे समय से स्टूडेंट इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी अस्पताल के एक डॉक्टर पर नाबालिग से रेप का मामला दर्ज हुआ था।
बीएनपी टीआई अमित सोलंकी के अनुसार, छात्रा के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।




