अपना शहरअपराधदेवास

ऑपरेशन प्रहार के तहत देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही । 20 आरोपी गिरफ्तार।

  • युवा पीढ़ी को बरबाद कर रहे नशे के सौदागरों के विरुद्ध देवास पुलिस की कार्यवाही।
  • लगातार एक माह तक मुखबीर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों केआधार पर चिन्हित करने के बाद दी गई संयुक्त

दबिशा

  • 06 थानों के 100 पुलिसकर्मियों की 25 पृथक पृथक टीमों ने 24 घण्टे के भीतर कार्यवाही कर मादक पदार्थके बडे संगठित गिरोह किया खुलासा।
    • कुल 2,56,000/- का मादक पदार्थ जप्त, 20 आरोपी गिरफ्तार।

देवास :- पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध मिशन स्तर पर सख्ती से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास  दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में शहर अंतर्गत निरन्तर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियो की धड़पकड़ हेतु निरन्तर संदिग्ध स्थानो पर दबिश दी जा रही है।

इसी क्रम में विगत 01 माह से मुखबीर एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 11-12.04.2025 को संयुक्त रूप से दबिश देकर जिल के विभिन्न स्थानों पर एक साथ दबिश देकर कुल 20 आरोपियों को किया -गया गिरफ्तार इनके पास लगभग 16 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जप्त किया गया।

थाना प्रभारी कोतवाली अपराध क्रमांक 253/2025 धारा 8/20 NDPS Act, सिविल लाईन पर अपराध क्रमांक 183/2025,185/2025 घारा 8/20 NDPS Act, औद्योगिक क्षेत्र पर अपराध क्रमांक 361/2025,363/2025 धारा 8/20 NDPS Act, अपराध क्रमांक 356/2025,357/2025 धारा 8/20 NDPS Act, अपराध क्रमांक 356/2025,357/2025 धारा 8/20 NDPS Act एवं भौंरासा पर अपराध क्रमांक

128/2025 धारा 8/20 NDPS Act |

जप्तशुदा सामग्री :- अवैध मादक पदार्थ 16 किलोग्राम गांजा कीमत 1,56,000 रुपये एवं 01 तीन पहिया

वाहन कीमत करीब 01 लाख रुपये कुल 2,56,000/- का मश्रुका जप्त ।

गिरफ्तार आरोपी के नाम :-

  1. कलीम पिता अब्दुल रज्जाक निवासी जय प्रकाश मार्ग देवास ।
  2. शाहिद खान पिता शफदर खान उम्र 38 साल निवासी जीडीसी कॉलेज के पास इटावा।
  3. शोयब पिता शहजाद पठान उम्र 24 साल निवासी पुष्पकुंज कॉलोनी इटावा।
  4. जोयेब उर्फ जोजो पिता जाहिद शेख उम्र 22 साल निवासी जीडीसी कॉलेज के पास इटावा।
  5. समीर उर्फ मोटा पिता सलामुद्दीन शाह उम्र 22 साल निवासी एकता नगर देवास।

आयाज उर्फ आयान पिता इकबाल खान उम्र 20 साल निवासी पुष्पकुंज कालोनी देवास ।

  1. समीर पिता कल्लु खां उम्र 23 साल निवासी सेंट उमर स्कूल के पास पुष्पकुंज कालोनी।
  1. कृष्णपाल उर्फ कृष्णा पिता देवेन्द्र खिंची उम्र 21 साल निवासी विश्राम बाग देवास ।
  2. जगदीश पिता पुरा जी यादव उम्र 52 साल निवासी नागुखेड़ी कांकड़ देवास ।
  3. अलताफ पिता रफीक खां उम्र 20 साल निवासी गजरा गियर्स देवास।

10. सोहेल उर्फ बवाल पिता जाकिर कुरैशी उम्र 20 साल निवासी आर के. होटल पुष्पकुंज कालोनी देवास ।

  1. अर्जुन पिता उत्तम सिंह राजपूत उम्र 52 साल निवासी ठाकुर मोहल्ला भौरासा।
  2. अजय उर्फ अज्जू पिता दयाराम लोधी उम्र 27 साल निवासी लोधी मोहल्ला भौरासा।
  3. सलीम पिता हुसैन मंसूरी उम्र 62 साल निवासी आजाद चौक भौरासा।
  4. जलाल पिता सलीम मंसूरी उम्र 27 साल निवासी आजाद चौक भौरासा ।
  5. इसरार खान उर्फ इसरु पिता नन्हें खां उम्र 42 वर्ष निवासी नेवरी रोड वारसी नगर देवास।
  6. अयूब शेख पिता इस्माइल शेख उम्र 43 वर्ष निवासी मोहसिनपुरा देवास।
  7. गाजु उर्फ गाजी खान पिता सईद खान निवासी मिर्जा बाखल
  8. इरफान पिता शफीक मंसूरी उम्र 22 साल निवासी चन्द्रषेखर आजाद मार्ग गांजा भांग चैराहा देवास
  9. सोहेल पिता शरीफ शेख उम्र 24 साल निवासी 338 एमजी कालोनी देवास

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button