
• मोटरसाइकिल चोरी कर फिरौती की करते थे मांग ।
• व्हाट्सएप ग्रुप पर हुलिया वायरल होने से हुई आरोपियों की पहचान ।
• दो चोरी की मोटरसाइकिलें कुल क़ीमत लगभग ₹1,20,000/- बरामद ।
देवास:- दिनांक 20.02.2025 को फरियादी रोहित पिता धुलजी चोडिया उम्र 24 वर्ष निवासी पीपलरवां हाल निवासी बावड़िया देवास ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 16.02.2025 को वह सहपरिवार मीना बाजार विकास नगर देवास में मेला देखने गए थे । शाम 07:31 बजे अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक MP42ZB3860 काले रंग की स्प्लेंडर प्लस को बाहर खड़ा कर अंदर गए । वापस आने पर वाहन चोरी पाया गया । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 185/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तार कर चोरी गई मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । विशेष टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये गये । फरियादी द्वारा पुलिस को सूचित किया गया कि चोरी की गई मोटरसाइकिल फिरौती के रूप में ₹12,000/- लेकर लौटाई गई है । जिस पर से तकनीकी एवं मुखबिर साक्ष्य के आधार पर आरोपी सुमित सिसौदिया उम्र 23 वर्ष निवासी कंजर डेरा पीपलरवां को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पुछताछ करने पर उसने अपने साथी हेमन्त झांझा उम्र 23 वर्ष निवासी कुमारिया बनवीर थाना पीपलरवां के साथ चोरी की वारदात कर फिरौती लेकर मोटरसाइकिल को वापस लौटाना स्वीकार किया । दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनसे पुछताछ करने पर अन्य चोरी की वारदात करना भी स्वीकार किया है । आरोपियों के कब्जे से एक ओर चोरी की मोटरसाइकिल होंडा शाइन वाहन क्रमांक MH22AX2618 क़ीमत ₹80,000/- को बरामद किया गया है । माननीय न्यायालय से आरोपियो को पुलिस रिमांड लेकर अग्रिम कार्यवाह की जा रही है ।गिरफ्तार आरोपी:–
01.हेमन्त पिता नरेन्द्र झांझा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कुमारिया बनवीर थाना पीपलरवां ।
- सुमित पिता ललित सिसौदिया उम्र 23 वर्ष निवासी कंजर डेरा पीपलरवां ।
जप्त मश्रुका:–
- स्प्लेंडर प्लस – MP42ZB3860 – क़ीमत ₹40,000/-
- होंडा शाइन – MH22AX2618 – क़ीमत ₹80,000/-


