
कन्नौद,आष्टा कन्नौद मार्ग पर स्थित सिया घाट पर सोमवार सुबह करीब 6 बजे के लगभग भीषण दुर्घटना में एक आइसर खाई में गिरी,
सुचना कन्नौद थाने एवं डायल 112 को मिली तत्काल थाना प्रभारी तहजीब काजी दल के साथ घटना स्थल पहुंचे देखा एक आइसर कोई चार सौ फिट गहरी खाई में गिर गई,
तत्काल रस्सी को पेड से बांधकर रस्सी के सहारे थानाप्रभारी तहजीब काजी व टीम सदस्य आइसर के पास पहुंचे तो दो व्यक्ति तड़प रहे हैं तत्काल दोनों को बाहर निकाला गंभीर घायलों को चार सौ फिट नीचे से रस्सी से स्टेचर के सहारे खाई से ऊपर सडक तक लाया गया तथा पुलिस वाहन के माध्यम से कन्नौद चिकित्सालय लाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार कर नाम पता पूछने पर गजेन्द्र निवासी ललितपुर उत्तरप्रदेश एंव दुसरे ने मुकेश ललीतपुर बताया दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मौके से घायलो को निकाल कर स्वयं थानाप्रभारी चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होंने सोमवार सुबह 9 बजे बताया की सिया घाट स्थित वन चौकी के पास पहला मोड़ पर सेल्फी पाइंट से कोई चार सौ फिट गहरी खाई में आइसर गिरने की सूचना पर तत्काल पुलिस बल के साथ पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया समय पर पुलिस सहायता से दोनों घायलों की जान बचाई जा सकी है।





