
शनि महाराज का हुआ राजसी श्रृंगार, भक्तों का लगा रहा तांता
देवास। शनि जयंती के पावन अवसर पर मंगलवार को श्री शनिदेव का राजसी श्रृंगार किया गया। इस पावन उपलक्ष्य में मंदिर में सवा क्विंटल मोगरे से आकर्षक फुल बंगला सजाया गया। मंदिर में हजारों भक्तों ने शनि जयंती पर हवन में हिस्सा लिया। जन्म आरती पश्चात भजन गायक द्वारका मंत्री द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिस पर भक्तजन झूम उठे और खुब नृत्य करके भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव मनाया। शनि जयंती पर प्रात: से दिनभर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।


