
• “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत जनसहयोग से लगे कैमरो की मदद से हुआ खुलासा ।
• 01 चार पहिया वाहन(मारूति वैन) कींमती 95,000 की जप्त, 01 आरोपी गिरफ्तार ।
संक्षिप्त विवरण :- देवास जिले में लगातार हो रही मोटर साईकिल चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा मिशन स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में थाना सोनकच्छ पर दिनांक 11.06.2025 को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कोई अज्ञात व्यक्ति मारूति वैन क्रमांक MP09BC4360 को चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर थाना सोनकच्छ पर अपराध क्रमांक 391/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । विशेष टीम का गठन किया गया । गठित टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये जाकर सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये गये । ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत लगे CCTV फुटेज में चोरी गई मारुती वैन देखी गई एवं आरोपी सुनिल गोस्वामी पिता बंशी गोस्वामी निवासी बाबई रोड सांवेर को आष्टा जिला सीहोर से वाहन सहित गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी गई मारुती वैन जिसकी अनुमानित कीमत ₹ 95,000 है जप्त की गई एवं आरोपी को माननीय न्यायालय सोनकच्छ के समक्ष पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया ।
जप्तशुदा सामग्री :-01 चार पहिया वाहन (मारूति वैन) कींमती 95,000 की जप्त ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम:- सुनिल गौस्वामी पिता बंशी गौस्वामी निवासी बाबई रोड सांवेर