
जिला जेल देवास में गणेश उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महा आरती का आयोजन हुआ
देवास, जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने बताया कि जिला जेल देवास में गणेश उत्सव के पावन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महा आरती का आयोजन कलेक्टर ऋतुराज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद की उपस्थिति में किया गया। कलेक्टर ऋतुराज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने भगवान श्री गणेश के दर्शन कर महाआरती में भाग लिया एवं बंदियों को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में बंदियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें भारतीय संस्कृति एवं धार्मिक परंपराओं की सुंदर झलक देखने को मिली। जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई एवं स्थानीय गायक कलाकार दिलीप दरबार, निशा खान, रिजवाना खान एवं मंडलीय ने भजनों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बंदियों के मानसिक एवं आध्यात्मिक उत्थान में सहायक होते हैं। पुलिस अधीक्षक गेहलोद ने कहा कि यह एक सकारात्मक पहल है, जो जेल प्रशासन द्वारा सराहनीय रूप से की जा रही है। इस अवसर पर जेल उप अधीक्षक अनिल दुबे, जेल स्टाफ, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।



