
• ऑपरेशन त्रिनेत्रम के अंतर्गत जनसहयोग से लगे सीसीटीव्ही कैमरों मे कैद हुआ आरोपी
• अपचारी बालक से चोरी गया मश्रुका कुल 30,000/- रुपये नगदी किये जप्त ।
• अपचारी बालक के विरुद्ध पूर्व मे भी पंजीबद्ध है प्रकरण ।
संक्षिप्त विवरणः– दिनांक 16.04.2025 को थाना कन्नौद में फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी कियोस्क सेंटर दुकान से अज्ञात व्यकित द्वारा नगद राशि चोरी कर ली गई है । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कन्नौद में अपराध क्र.287/25 धारा 307,331(3) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी एवं चोरी गया मश्रुका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया । विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सीसीटीव्ही कैमरा चेक किये गये। टीम द्वारा 100 से अधिक कैमरों के फुटेज खंगाले गये । ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत देवास पुलिस द्वारा जनसहयोग से लगाये जा रहे सीसीटीव्ही फुटेज मे आरोपी द्वारा घटना कारित करना कैद हुआ । पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश आसपास के क्षेत्र मे की जाकर ज्ञात हुआ कि आरोपी अपचारी बालक है जो क्षेत्र मे घूमता पाया गया जिसे तत्काल टीम द्वारा दबिश देकर पकड़ा गया । टीम द्वारा पूछताछ करते अपचारी बालक द्वारा उक्त चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया एवं जांच मे पाया गया कि उक्त अपचारी बालक पूर्व के चोरी के अपराधों में लिप्त पाया गया है । अपचारी बालक से चोरी गया मश्रुका नगदी कुल 30,000 रुपये जप्त कर चोरी की मोटरसाइकिल के बारे मे पूछताछ करते ज्ञात हुआ कि वह मोटरसाइकिल भैरूंदा क्षेत्र से चोरी की गई थी । अपचारी बालक को बाल न्यायालय देवास में प्रस्तुत किया गया जहाँ से उसे बाल सुधारगृह भेज दिया गया है ।