
देवास। बारात रोककर पत्थरों, लट्ठ व डण्डो से हमला कर मारपीट करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की मांग को लेकर डॉक्टर अम्बेडकर युवा राष्ट्रीय युवा संघ 50 फाईटर्स टीम तथा अन्य सामाजिक संगठन ने संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिला सचिव विक्की मालवीय ने बताया कि 2 मई को रात्रि 9 बजे सांवेर सोनकच्छ की बारात ग्राम दुधलाई गई थी। जहां पर जातिवादी लोगों ने दलित समाज की बारात ही नही रोकी, बल्कि पत्थरबाजी कर बारात में शामिल गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। गाँव के ही जातिवादी मानसिकता के लोगों ने बारात शामिल मेहमानों के साथ गाली गलोच अपशब्दो का प्रयोग करते हुए हुए पत्थरबाजी की। जिसके कारण एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। लाउडस्पीकर के वाहनों व स्पीकरों पर भी लट्ठ से हमला करते हुए डीजे वाहन चालक को मौके से भगा दिया। जिसके उपरांत आसपास के रहवासियों ने उक्त घटना को देखते हुए समझाईश देने गए तो उन लोगों ने समाज के वरिष्ठजन, महिला व पुरूषो के साथ भी गाली गलोच, झूमाझटकी व मारपीट की गई। वही ग्राम पंचायत सरपंच के साथ भी मारपीट की। इन लोगों ने दुल्हे को घोडी से उतार दिया। साथ ही दुल्हे को मंदिर में प्रवेश भी नहीं करने दिया। घटना के उपरांत समाजजन सोनकच्छ थाना पहुंचे। स्थानीय पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उक्त लोगों पर मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट होकर डॉ. अम्बेडकर युवा राष्ट्रीय युवा संघ ने समाजजनों, अन्य संगठनों व पीडित परिवार के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नारेबाजी करते हुए ज्ञापन देते हुए मांग की है कि उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध जातिगंत लिचिंग (मोब लिचिंग) प्रकरण भी दर्ज किया जाए एवं मुख्य अपराधिक धाराओं बढाई जाए। जिससे उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही हो सकें तथा पीडितों को न्याय मिल सकें एवं आगे से ऐसी घटनाक्रम घटित न हो। इस दौरान सुरेश अग्रवाल, रूपेश बामनिया, संजय जाटवा, गजेन्द्र बामनिया, विशाल मालवीय, राहुल मालवीय, सीताराम मालवीय, राहुल चौहान, राजवर्धन, रितेश बरोदिया, विजय कटेसरिया, अमन पांचाल, शेखर मालवीय, शुभम मालवीय, विकास मालवीय, जितेन्द्र मालवीय, जय कुमार चौहान, राकेश सोलंकी, अखिलेश मालवीय मौजूद रहे।