
चेत्र नवरात्रि पर्व पर देवास स्थित माता टेकरी पर व्यवस्थाओ को लेकर कलेक्टर ने लिया जायजा…प्रशासन ने की सभी तैयारियां पूर्ण
चेत्र नवरात्रि पर्व पर देवास स्थित माता टेकरी पर व्यवस्थाओ को लेकर कलेक्टर ने लिया जायजा…
https://youtu.be/-K1WIQeMIQo
देखे वीडियो खबर👆
देवास .चैत्र नवरात्रि पर्व को लेकर देवास स्थित माता टेकरी पर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मां तुलजा भवानी एवं मां चामुंडा माता के नाम से विख्यात देवास की माता टेकरी पर नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही रहेगी। देवास माता टेकरी पर चैत्र नवरात्रि के दौरान दूर-दूर से भक्तगण माता के दर्शनों के लिए आते हैं। पर्व को देखते हुए टेकरी पर व्यवस्थाओ का जायजा लेने पहुंचे जिला कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा टेकरी पर श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई है । गर्मी को देखते हुए जगह-जगह पानी की व्यवस्था की गई है। टेकरी एव परिक्रमा मार्ग पर सिलिंग लगाई गई है। कई श्रद्धाल नंगे पैर दर्शनों के लिए आते है । इसलिए कारपेट बिछाए गए हैं। टेकरी पर उचित साफ सफाई के साथ ही सभी इंतजाम किए गए है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धुलाओ को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। नवरात्रि के पूर्व अमावस्या से ही माता टेकरी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी।