
देवास। जिला जेल परिसर के अंदर बने सरकारी क्वार्टरों में बीती रात चोरी की वारदात हो गई। चोरों ने एक-दो नहीं, पूरे चार क्वार्टरों को निशाना बनाकर ताले तोड़े और लाखों रुपये की नगदी व गहने लेकर फरार हो गए।
चोरी का पता उस वक्त चला, जब जेलकर्मियों ने क्वार्टरों के ताले टूटे देखे। जिन क्वार्टरों में चोरी हुई, वहां के कर्मचारी छुट्टी पर थे और मकान सूने थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
चोरी की सूचना मिलते ही नाहर दरवाजा पुलिस और जेल प्रशासन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी मौके से सुराग जुटाने में लगी है। फिलहाल चोरी गए सामान की सही जानकारी संबंधित कर्मचारियों के लौटने के बाद ही सामने आ पाएगी।
जेल परिसर में चौबीस घंटे सुरक्षा रहती है, इसके बावजूद चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्दी ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा कर रही है।