
देवास थाना सतवास पुलिस द्वारा 10.320 किलो गांजा की तस्करी करते आरोपी को किया गिरफ्तार,01 मोटरसाईकल सहित 01आरोपी गिरफ़्तार कुल मश्रुका 10.50 लाख का जप्त । उक्त अनुक्रम में ज़िला देवास में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” की शुरुआत की गई , जिसके तहत लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुख्यात अपराधियों की जानकारी प्राप्त कर दिनांक 15 नवंबर से लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में दिनांक 15.06.2025 को सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध मादक पदार्थ बेचने के लिए खातेगांव के रास्ते से सतवास तरफ आने वाले हैं । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सतवास बी.डी.बीरा के नेतृत्व में पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम पीपल कोटा के पास पहुंची एवं नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल क्रमांक MP04QS0529 को रोका गया एवं आरोपी तुफैल मेवाती निवासी दौलतपुर को पकड़ा गया जिसके पास एक सफेद रंग की थेली में गांजा भरा हुआ मिला जिसका वजन करते 10.320 किलो वजन कीमती लगभग 10 लाख रुपये का जप्त किया एवं मोटरसाइकिल कीमती 50,000/- को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 243/2025 धारा 8/20 NDPS Act का पंजीबद्ध कर आरोपी तुफैल मेवाती को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया । उक्त प्रकरण का अन्य आरोपी शाकिर मेवाती पिता कमरुद्दीन मेवाती निवासी दौलतपुर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया था जिसको जल्द ही पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाह की जावेगी ।
सराहनीय कार्य:– उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सतवास बी.डी. बीरा,उनि सरदार मंडलोई,सउनि विष्णु मंडलोई,प्रआर रवि राव,ओमप्रकाश पटेल,गणेश रावत,आर राजेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।




