अपना शहरदेवास

देवास में उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुआ सामूहिक योग


देवास, देवास जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय देवास सहित सम्पूर्ण जिले में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए गये। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम तुकोजीराव पवार स्‍टेडियम देवास में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधिगण, अधिकारिगण, सामाजिक संगठनों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान, स्वयंसेवी संस्थाएं तथा छात्र-छात्राओं द्वारा एक साथ योग किया गया। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री देवड़ा ने कहा कि आज एक साथ पूरा विश्व योग कर रहा है। योग से शरीर के साथ मन भी स्वस्थ रहता है।

‘’एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ की थीम पर इस वर्ष योग दिवस मनाया जा रहा है। सभी को योग दिवस की बहुत-बहुत बधाई। उन्‍होंने कहा कि केवल एक दिन नहीं प्रतिदिन योग करें। यदि आप नियमित रूप से योग करते हैं तो शरीर में ऊर्जा का संचार होगा। योगाभ्यास शरीर को स्वस्थ बनाता है, क्योंकि यह हमें रोगों से लड़ने की शक्ति देता है। योग मन की शांति, बुद्धि एवं शरीर के लिये और सकारात्मक ऊर्जा के लिये आवश्यक है। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में योग गुरू राजेश बैरागी ने मंच पर योग का प्रदर्शन किया। उनके साथ-साथ उपस्थित अतिथियों एवं अन्य लोगों ने योग के लिए हाथ उठाए। योग का प्रारंभ प्रार्थना के साथ हुआ। इस दौरान जिला पंचायत अध्‍यक्ष लीला अटारिया, महापौर गीता अग्रवाल, सहित अन्‍य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह, अपर कलेक्‍टर बिहारी सिंह सहित अन्‍य जिलाधिकारी/कर्मचारी, सामाजिक संगठन, पत्रकार, स्‍कूली बच्‍चे एवं शहर के गणमान्‍य नागरिक उपस्थिति थे। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी एवं मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी देखा गया। प्रभारी मंत्री देवड़ा ने ''एक पेड़ मॉ नाम'' के अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्‍तरीय कार्यक्रम के साथ ही जिले में विकासखंड एवं पंचायत स्तर पर सामूहिक योग कार्यक्रम हुये। उल्‍लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा योग को वैश्विक पहचान देते हुए वर्ष 2015 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है। वर्ष 2015 से सारी दुनिया में योग के प्रति उत्साही भागीदारी देखी गई है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का एक दशक पूर्ण हुआ है।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button