
मोटर सायकल से जा रहे राहगीर को चलते वाहन से चाबी निकाल कर रोका
ड्रग्स ले जाने के नाम पर झूठ बोलकर की बेग की चैकिंग उड़ाये रूपये
“त्रिनेत्रम अभियान” के तहत शहर एवं हाइवे पर लगाये गये है सीसीटीव्ही कैमरे जिसकी मदद से पुलिस नें 24 घण्टे किया 3 आरोपियों को गिरफ्तार
शहर में बनाये गये कम्युनिटी व्हाट्सएप्प ग्रुपों नें आरोपियों की पहचान में निभाई अहम भूमिका
आरोपियों से लूटी गई राशी 1 लाख 75 हजार रूपये किये बरामद
देवास – फरियादी ओमबाबु गर्ग पिता स्व श्रीधर गर्ग उम्र 52 साल निवासी एल-21 वृन्दावन कालोनी उज्जैन ने रिपोर्ट किया कि वह दिनांक 13.04.2025 को अपने सेठ जी के पूत्र की सगाई कार्यक्रम मे इन्दौर मे था बाद प्रोग्राम के वह अपने साथी कर्मचारी राशीद खान निवासी उज्जैन के साथ उसकी मोटर सायकल से क्षिप्रा होते हुये उज्जैन जा रहे थे, कार्यक्रम से कर्मचारियो को पैमेंट करने के बाद 1,75,000 रुपये तथा 48,000 रुपये दुकान के फरियादी के पास रखे थे। रात करीबन 03.00 बजे क्षिप्रा पर एक चाय कि दुकान पर रूके उसके साथी ने वही चाय पी फिर वहां से निकले, करीबन 03.10 बजे पर जैसे ही वीर ब्रदर्स ढाबे के आगे उज्जैन रोड़ बायपास क्षिप्रा देवास पर पहुचे थे की पीछे से एक काले रंग की मोटर सायकल पर तीन लोग बैठकर आए उनमे से एक लड़के ने ओम से पुछा की उज्जैन कितनी दुर है। तब उसने मना कर दिया कि नही मालूम इतने मे उनमे से पीछे बैठे लड़के ने चलती मोटर सायकल से फरियादी की गाडी की चाबी निकाल ली और उनके पास रखे काले रंग के बैग छुडा लिये और कहने लगे कि तुम लोग एम.डी बैचते हो बैग चेक करने दो और वे तीनो बैग चेक करने लगे व बैग मे रखे रूपये निकालकर , गाड़ी की चाबी लेकर उज्जैन तरफ भाग गए तब घटना की सूचना सेठ सुनिल कोटवानी को बताई, रात अधिक होने से सुबह इन्दौर से आकर थाने पर रिपोर्ट करने साथ आये फरियादी की रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षेत्र पर अपराध क्रं. 371/25 धारा 309 (4) बी एन एस का पंजीबद्ध किया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा पुलिस टीम को तीनों बदमाशो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित कर आरोपियों की शीघ्र पहचान व गिरफ्तारी के आदेश दिये गये जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जयवीरसिंह भदौरिया एवं देवास नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल द्वारा थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को निर्देशित किया गया था । पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र ने उक्त आदेश के पालन में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी । पुलिस अधीक्षक महोदय देवास द्वारा वर्तमान में “त्रिनेत्रम अभियान” चलाया जा रहा है जिसके तहत कस्बा, ग्राम, शहर एवं हाइवे पर अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरे लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है जो इन्हीं कैमरों की मदद से क्षिप्रा ब्रीज पर एक दुकान पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये जिसमें तीन संदिग्ध बताये हुलिये के दिखे जिस पर आरोपियों की पहचान हेतु फुटेज व फोटो जिले में गांव एवं वार्डों के बनाये गये वाट्सएप्प ग्रुप पर वायरल किये गये जो उन्ही में से किसी एक के द्वारा पुलिस को आरोपियों की पहचान की जानकारी दी गई जिसमें आरोपियों की पहचान 01. कालू बागरी नि. एरिना रोड देवास 2. विशाल चौहान 3. अरूण चौहान निवासीगण बागरी मोहल्ला के रूप में हुई जिसे पुलिस टीम ने तत्काल इनका पता लगाया जाकर शहर देवास से आरोपी 1. विशाल पिता बाबुलाल उर्फ दिनेश चोहान जाति बागरी उम्र 23 साल नि. गली न. 5 बागरी मोहल्ला देवास 2. रुपेश पिता बोडाना उर्फ कालू पिता कमल बोडाना जाति बागरी उम्र 23 साल नि. एरिना अखाडा के पीछे देवास को राउंडअप कर पुछताछ की गई जिनके द्वारा घटना कारीत करना बताया एवं आरोपी अरूण चौहान उर्फ युगल किशौर पिता रामसिंह चौहान उम्र 23 साल निवासी बागरी मोहल्ला देवास का पता बताने पर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर घटना में लूटी गई राशी 1 लाख 75 हजार रूपये बरामद किये जाकर घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटर सायकल सीडी डीलक्स जप्त की गयी है । आरोपियों से शेष राशी की बरामदगी व अन्य अपराधों में पुछताछ हेतु पी.आर. लिया जा रहा है । पी.आर. मिलने पर आरोपियों से अन्य अपराधों में भी पुछताछ की जावेगी ।
गिरफ्तार आरोपी – 1. विशाल पिता बाबुलाल उर्फ दिनेश चोहान जाति बागरी उम्र 23 साल नि. गली न. 5
बागरी मोहल्ला देवास
2. रुपेश पिता बोडाना उर्फ कालू पिता कमल बोडाना जाति बागरी उम्र 23 साल नि.
एरिना अखाडा के पीछे देवास
3. अरूण चौहान उर्फ युगल किशौर पिता रामसिंह चौहान उम्र 23 साल निवासी बागरी
मोहल्ला देवास
जप्त मश्रुका – 1 लाख 75 हजार रूपये नगदी
घटना में प्रयुक्त सीडी डिलक्स मोटर सायकल बिना नम्बर की