
पुलिस की सतर्कता से बची युवक की जान
-दिनांक को सतवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जतरा मैदान की पानी की टंकी पर एक युवक नशे की हालत में चढ़ गया। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सतवास निरीक्षक बी.डी. बीरा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल को रवाना किया गया । पुलिस बल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आर राजेन्द्र सिंह राजपूत ने अपनी सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए सिविल ड्रेस में पानी की टंकी पर चढ़कर अत्यंत सतर्कता से युवक को पकड़ा । इसके पश्चात प्रआर रवि राव जाधव, आर घनश्याम परमार एवं आर राजेन्द्र सिंह राजपूत ने मिलकर युवक को सुरक्षित नीचे उतारा और थाने लेकर आये । पूछताछ पर युवक ने अपना नाम मुकेश पलासिया निवासी सतवास का होना बताया । युवक अत्यधिक नशे की अवस्था में था जिसकी प्राथमिक कार्यवाही कर उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।