
देवास ,जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले विरोध में पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली जा रही है। इसी को लेकर देवास के सकल हिंदू समाज द्वारा शहर के सयाजी गेट से जवाहर चोक तक मोन जुलूस निकाला गया। एव राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जुलूस के बाद हमले में मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि दी गयी। मोन जुलूस में सेकड़ो की संख्या में लोग हाथो में तख्तियां लेकर चल रहे थे।। तख्तियों पर आतंकी घटना के विरोध में नारे लिखे हुए थे। जुलूस के माध्यम से सकल हिन्दू समाज ने हमलावरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस उपलक्ष में सैकड़ो की तादाद में समस्त हिंदू संगठन शामिल रहे।