देवास- खातेगांव के संदलपुर में खेत में पानी फेरते समय जेठ ने बहु को मारे फावड़े। वीडियो में हुआ कैद। खातेगांव पुलिस ने मामला किया दर्ज। खेत में पानी फेरने की बात को लेकर हुआ था विवाद। दोनों के खेत पास में। एक ही मोटर से पानी फेरने को लेकर हुआ विवाद।
खातेगांव के संदलपुर में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जहां खेत में पानी फेरने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद जेठ ने अपनी बहू पर फावड़े से हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं बताया जा रहा की, पीड़ित पक्ष के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है, जिसमें पीड़ित महिला और उसके पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल, पीड़ित महिला का खातेगांव अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर हरदा के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है। पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसकी रिपोर्ट पीड़िता के बेटे ने की है। ग्राम संदलपुर निवासी सचिन गुर्जर ने अपने बड़े पापा कैलाश गुर्जर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, सचिन के बड़े पापा कैलाश ने खेत में पानी फेरने की बात को लेकर विवाद किया। जिन्होंने सचिन की मम्मी सुनीता व सचिन से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देकर गंदी गंदी गालियां भी दी। घटना के बाद पीड़ित सुनीता को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसका उपचार जारी है।
