
19 जुआरी गिरफ्तार,02 लाख से अधिक नगदी,16 मोबाइल एवं 06 वाहन जप्त ।
₹ 2,12,000/- नगद,52 ताश पत्ते,16 मोबाइल फोन,02 चार पहिया एवं 04 दो पहिया वाहन जप्त ।
देवास थाना कोतवाली पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कृष्णा कोल्ड्रिंग्स दुकान के पीछे कंजर मोहल्ला माताजी रोड देवास में कुछ व्यक्ति हार-जीत का दांव लगाकर मांग-पत्ती (ताश) का जुआ खेल रहे हैं । सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश देकर आरोपियो को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया । 03 विशेष पुलिस टीमों का गठन कर टीम द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई,जहां कुछ व्यक्ति ताश की गड्डी पर रुपये का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए गए । पुलिस को देखकर कुछ व्यक्ति मौके से भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियो के कब्जे से कुल ₹ 2,12,000/- नगद,52 ताश के पत्ते,16 मोबाइल फोन एवं कुल 06 वाहन (02 चार पहिया एवं 04 दो पहिया) का मश्रुका जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 668/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपीः
- विष्णु डांगरे पिता सुरेश डांगरे उम्र 36 साल निवासी कंजर मोहल्ला देवास ।
- शाहिद पिता आबिद कुरैशी उम्र 37 साल निवासी नई आबादी देवास ।
- मोहम्मद जोएब पिता अब्दुल सफीक खान उम्र 32 साल निवासी भोसले कॉलोनी देवास ।
- इरफान खान पिता सईद खान उम्र 36 साल निवासी कर्मचारी कॉलोनी तिलक नगर देवास ।
- इमरान शेख पिता गफ्फार शेख उम्र 43 साल निवासी इस्लामपुरा देवास ।
- मोहम्मद जुबैर पिता फारूख खान उम्र 26 निवासी भोईवाडा शाजापुर ।
- मोहम्मद आजम पिता मोहम्मद अय्यूब मंसूरी उम्र 38 साल निवासी वार्ड न. 07 सपरीपुरा शाजापुर ।
- शेख अजहर पिता कमरूद्दीन शेख उम्र 34 साल निवासी पुराने थाने के पीछे शाजापुर ।
- टीपू सुलतान पिता अब्दुल सत्तार मंसूरी उम्र 32 साल वार्ड न. 11 कसेरा बाजार शाजापुर ।
- सादिक खान पिता साबिर खान उम्र 30 सल निवासी भोसले कॉलोनी देवास ।
- हर्षवीर सिंह कुशवाह पिता वीरेन्द्र कुशवाह उम्र 37 साल निवासी मिश्रीलाल नगर देवास ।
- सचिन मोर्य पिता दुर्गाप्रसाद मौर्य उम्र 38 साल निवासी 32/01 रेबावाग देवास ।
- शाहिद मंसूरी पिता रमजान मंसूरी उम्र 40 साल निवासी रेवाबाग देवास ।
- आमीन कुरैशी पिता अनवर कुरैशी उम्र 35 साल निवासी कंजर मोहल्ला 01 नई आबादी देवास ।
- मुजाहिद कुरैशी पिता इकबाल कुरैशी उम्र 23 साल निवासी आनन्द नगर देवास ।
- साजिद शेख पिता समसुद्दीन शेख उम्र 27 साल निवासी 17 गली न. 01 कंजर मोहल्ला देवास ।
- जावेद शेख पिता इकबाल शेख उम्र 32 साल 24 मोहसिनपुरा देवास ।
- साजिद खान पिता रहीम खान उम्र 46 साल निवासी वार्ड न. 12 मनीहारबाडी शाजापुर ।
- रोनी सौदे पिता सुधीर सौदे उम्र 25 साल निवासी जबरन कॉलोनी देवास ।
जप्त मश्रुका:
• कुल नगदी राशि – ₹ 2,12,000/-
• ताश के पत्ते – 52
• मोबाइल फोन – 16
• चार पहिया वाहन:
- हुंडई i10 (MP42C3707)
- मारुति स्विफ्ट डिजायर (MP42ZA9001)
• दो पहिया वाहन: - TVS Jupiter (बिना नंबर)
- Honda Activa (MP09UZ2948)
- Honda Activa (MP41ND3549)
- Royal Enfield Bullet (MP17NB9154)
सराहनीय कार्य: उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली श्यामचन्द्र शर्मा,थाना प्रभारी नाहर दरवाजा मंजु यादव,थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी,उनि जितेन्द्र यादव,सउनि जज सिंह अरोरा,सउनि सतीश रघुवंशी,सउनि नाहर सिंह,प्रआर धर्मवीर गुर्जर,रवि सिंह,आर जितेन्द्र,प्रदीप,धर्मेन्द्र,रमन मिश्रा,विकास,योगेन्द्र,विशाल,नीरज एवं वाहन चालक आर राजेश गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही ।




