अपराधदेवास

पुलिस द्वारा आरोपी को एक देशी पिस्टल व एक जिन्दा राउण्ड के साथ पकड़ा

चौकी चौबाराधीरा थाना पीपलरवां पुलिस द्वारा आरोपी को एक देशी पिस्टल व एक जिन्दा राउण्ड के साथ पकड़ा

संक्षिप्त विवरणः– पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में देवास जिले मे अपराधो की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी पीपलरवां श्री सुबोध गौतम एवं चौकी चौबाराधीरा प्रभारी उनि राकेश चौहान के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया । दिनांक 27.08.2025 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर एक व्यक्ति को पुलिया के पास ग्राम कचनारिया बैराखेडी फाटा रोड पर घेराबंदी कर मोटर साईकिल सहित पकडा गया जिससे नाम पता पुछते अपना नाम संजय उर्फ संजु पिता अजाबसिंह चौहान उम्र 35 साल निवासी कंजर डेरा ग्राम कुमारिया बनवीर का होना बताया जिसकी तलाशी करते उसके पास एक देशी पिस्टल एवं जेब में एक जिन्दा राउण्ड मिला । जिसके संबंध में लायसेंस की पुछताछ करते नही होना बताया । आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक जिन्दा राउण्ड को मौके पर जप्त कर गिरफ्तारी किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी के नामः
1.संजय उर्फ संजु पिता अजाबसिंह चौहान उम्र 35 साल निवासी कंजर डेरा ग्राम कुमारिया बनवीर

जप्तशुदा मश्रुकाः– एक देशी पिस्टल एवं एक जिन्दा राउण्ड, एक होण्डा कम्पनी की मोटर साईकिल ।

अपराधिक रिकार्डः
क्र. थाना अप. क्र. धारा

  1. थाना पीपलरावॉ जिला देवास 346/2016 25 आर्म्स एक्ट
  2. थाना पीपलरावॉ जिला देवास 251/2017 323,294,506,34 भादवि
  3. थाना पीपलरावॉ जिला देवास 325/2019 147,148,149,323,294,353,332,506,307,336 भादवि
  4. थाना पीपलरावॉ जिला देवास 45/2021 379,411 भादवि
  5. थाना पीपलरावॉ जिला देवास 216/2022 323,294,506,34 भादवि
  6. थाना पीपलरावॉ जिला देवास 323/2024 115(2),126(2),131,296,324(4),351(2),3(5) बीएनएस
  7. थाना सोनकच्छ जिला देवास 676/2022 323,379,506,511,34 भादवि
  8. थाना सोनकच्छ जिला देवास 273/2007 379 भादवि
  9. थाना सोनकच्छ जिला देवास 142/2022 379 भादवि
  10. थाना सतवास जिला देवास 119/2024 379,384,120-बी भादवि
  11. थाना सतवास जिला देवास 120/2024 379, 384, 120-बी भादवि
  12. थाना कन्नोद जिला देवास 346/2024 379, 384 भादवि
  13. थाना आष्टा जिला देवास 532/2015 379 भादवि
  14. थाना विजयनगर जिला इंदौर 314/2015 379 भादवि

सराहनीय कार्यः– उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक श्री सुबोध गौतम,उप निरीक्षक राकेश चौहान,प्रआर महेंद्र राव,हेमन्त डाबी,आर विशाल हाड़ा,जसवीरसिंह,बलराम,सैनिक हंसराज, करणसिंह,राजेंद्रसिंह,कोटवार धर्मेंद्र वाडिया का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button