
देवास-दिनांक 25.03.2025 को थाना सतवास पर शाम करीब 04.00 बजे सूचना प्राप्त हुई की थाना सतवास के ग्राम बडोदा में सचिन चौहान नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी रिंकी के साथ शराब के नशे में मारपीट की जिससे उसकी मृत्यु हो गयी हैं व अंतिम सस्कार करने की तैयारी में हैं । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सतवास बी.डी.बीरा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । विशेष टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची एवं आरोपी सचिन चौहान को मौके से गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 108/2025 धारा 103 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर उपजेल कन्नौद दाखिल किया गया ।



