
देवास दिनांक 30.03.2025 की रात्रि 09:00 बजे थाना प्रभारी खातेगांव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद स्विफ्ट कार वाहन क्रमांक MP09CP4568 से दो व्यक्ति अपने साथ देशी शराब की कुछ पेटीया लेकर नेमावर रोड़ से दाना बाबा के पास संदलपुर बायपास ब्रीज खातेगांव से जाने वाले है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सोम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री आदित्य तिवारी के निर्देशन में तत्काल थाना प्रभारी खातेगांव श्री विक्रांत झांझोट मय फोर्स के नेमावर रोड़ से दाना बाबा के पास संदलपुर बायपास ब्रीज खातेगांव पर जिक जेग पेटर्न में बेरकेटिंग कर वाहन चेक करने लगे । मुखबिर द्वारा बताई सफेद कलर की एक स्विफ्ट कार वाहन क्रमांक MP09CP4568 को आता देख उसे रुकवाकर चेकिंग करने पर कार में 09 पेटी कुल 81 लीटर अवैध देशी शराब कीमत ₹36,000/- एवं एक स्विफ्ट कार कीमत 04 लाख रूपये को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना खातेगांव में अपराध क्रमांक 270/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी के नामः–
- विपुल वर्मा पिता दीपक वर्मा उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 9 खातेगांव ।
- विकास पिता लक्ष्मण भारती उम्र 25 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला खातेगांव ।
*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” के तहत 1 जनवरी 2025 से आज दिनांक तक 6,39,295/- रूपये की कुल 1190 लीटर अवैध शराब,03 चार पहिया वाहन(टवेरा,स्कोडा,स्विफ्ट कार) कीमत 12 लाख रुपये एवं 01 दो पहिया वाहन(एक्टिवा) कीमत 40,000 रुपये जप्त की गई* ।