
पुख्ता मुखबिर सूचना के आधार पर देवास पुलिस ने दबिश देकर 54 लीटर अवैध देशी शराब कीमती 24,000/- रुपये एवं 01 मोटरसाईकल कींमती 40,000/- रुपये कुल 64,000/- का मश्रुका जप्त कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में “ऑपरेशन प्रहार” प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत अवैध शराब संबंधी अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में दिनांक 30.06.2025 को चौकी प्रभारी चौबाराधीरा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अमोना-सेकली की तरफ से कच्चे रास्ते से एक व्यक्ति सफेद रंग की शर्ट पहने बिना नंबर प्लेट की HF DELUXE मोटर साईकल से पीछे टाट के थैले व टंकी पर देशी शराब की पेटियाँ लेकर कही सप्लाय करने के लिये रायपुर बल्डी की गौशाला की तरफ आ रहा हैं । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पीपलरवां विजेन्द्र सोलंकी एवं चौकी चौबाराधीरा प्रभारी राकोश सिंह तत्काल मय फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये स्थान अमोना-सेकली कच्चा रास्ता गौशाला के सामने पहुंचे जहां पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी दीपक पिता अन्तरसिंह छावडी जाति गुर्जर 18 साल निवासी ग्राम सेढु थाना पीपलरावां जिला देवास के कब्जे से कुल 54 लीटर देशी शराब कीमती 24,000/- रुपये एवं 01 मोटरसाईकल कींमती 40,000/- रुपये कुल 64,000/- का मश्रुका जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पीपलरवां में अपराध क्रमांक 216/25 धारा 34 (2) अबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी का नामः–
- दीपक पिता अन्तरसिंह छावडी जाति गुर्जर 18 साल निवासी ग्राम सेढु थाना पीपलरावां जिला देवास