
देवास। देवास शहर के पॉश इलाके मिश्रीलाल नगर में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां बुधवार को एक बाइक पर सवार होकर आए दो लोग कचरे में एक नवजात को फेंक गए।

इस बात की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र देशमुख ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया व पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची व शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया व मामले की जांच प्रारंभ कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलादेवी रोड पर मिश्रीलाल नगर के पास बाइक से आए दो लोगों ने थैली में कुछ फेंककर चले गए थे। पहले तो लोगों को लगा कि किसी जानवर का शव फेंका होगा। बाद में जब पास जाकर देखा तो नवजात मासूम बच्ची का शव था। मौके पर पहुंचे पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र देशमुख ने शव पर कपड़ा ढंका और पुलिस को सूचना दी। उधर कैलादेवी चौराहा के समीप सांची पाइंट संचालक रवि गुप्ता ने बताया कि हमारी दुकान के पास में बाइक सवार दो लोग आए और एक थैली कचरे के ढेर में फेंककर चले गए थे। हमें लगा कि किसी मृत जानवर को फेंका होगा। तभी पड़ोस के किसी व्यक्ति ने देखकर बताया कि वह नवजात है। नवजात के शव को देखकर लगता है कि वह पुरानी हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। इस अमानवीय घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।





