
आज उज्जैन रोड पर देखने में आया कि छह गाड़ियों में कई व्यक्ति देवास शहर में आए हे ।
देवस – देवास में पिछले कई दिनों से बाईपास से लेकर तो शहर के अंदर तक भी धंधा करने के नाम पर आने वाले कई व्यक्तियों ने जमा रखा अड्डा खाली प्लाट वह रोड किनारे गाड़ी खड़ी कर तंबू लगाकर कई व्यक्ति रुके हुए हैं देखने में यह आता है कि शहर में फेरी लगाकर शहर में सामान बेचा करते हैं इन व्यक्तियों की कोई सूचना थाने या प्रशासनिक लोगों के पास नहीं होती है ऐसे में यह देवास के लिए नुकसान साबित हो सकते हैं देवास प्रशासनिक अमले को तत्काल इन लोगों की आइडेंटिटी वेरीफाई कर कहां से यह आए हैं इसकी जानकारी होनी चाहिए सुनने में यह भी आता है यह चोरी कर अपना टीम टपर समेट कर दूसरे जिलों व राज्यों में भी भाग जाया करते हैं । प्रशासन को इस ओर सक्त करवाई करनी चाहिए और ध्यान देना चाहिए
