थाना उदयनगर पुलिस ने 24 घंटे में किया अंधे कत्ल का खुलासा
देवास- थाना उदयनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम निमनपुर में एक व्यक्ति की नग्न अवस्था में शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी उदयनगर मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुँचे एवं घटना स्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण कर उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया ।रिपोर्ट पर से थाना उदय नाजर में मर्ग क्रमांक 26/2025 धारा 194 बीएनएसएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मृतक की पहचान कालू पिता लालचंद बछानिया उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम निमनपुर के रूप में हुई । रिपोर्ट पर से थाना उदयनगर में अपराध क्रमांक 219/2025 धारा 103(1),3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद ने घटना की जांच कर जल्द आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी सुनीता कटारा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित कर जांच की गई । स्थानीय लोगों से पूछताछ एवं सघन प्रयासों के पश्चात एक चश्मदीद गवाह के बयान के आधार पर संदेही संतोष पिता सायबसिंह बछानिया एवं नाना उर्फ कन्हैया पिता लखन देवड़ा निवासीगण ग्राम निमनपुर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पुछताछ करने पर उनके द्वारा मृतक की हत्या करना स्वीकार किया गया । आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मृतक कालू से बीड़ी मांगी थी,लेकिन न देने पर विवाद हो गया और उन्होंने डंडे व पत्थर से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी ।
गिरफ्तार आरोपी:–
01.संतोष पिता सायबसिंह बछानिया उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम निमनपुर थाना उदयनगर जिला देवास ।
02.नाना उर्फ कन्हैया पिता लखन देवड़ा उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम निमनपुर थाना उदयनगर जिला देवास ।