
देवास,जिले का थाना भैरासा के ग्राम मनकुंड नोसराबाद में बीती रात को एक लडक़ी का एक युवक ने अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया । लडक़ी को घायल अवस्था में आज सुबह चुरलाय फाटे पर देखा वहां से उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए यहां प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार भौंरासा थाना अंतर्गत ग्राम मानकुंड के नौसराबाद में बीती देर रात को एक लडक़ी घर से लापता हो गई थी, जो आज सुबह चुरलाय फाटे पर गंभीर घायल अवस्था में मिली थी। पीडि़ता के परिजनों ने बताया कि लडक़ी बीती रात को शौच के लिए गई थी। उसे रात में यहां-वहां तलाशते रहे। हमारे पड़ोसी सुबह प्याज काटने के लिए चुरलाय आए थे उसने बताया कि एक लडक़ी चुरलाय फाटे पर मिली है, परिजन वहां पहुंचे वहां एंबुलेंस से देवास लेकर आए। सुबह चुरलाय फाटे के समीप लडक़ी मिली उसे वहां से जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसका प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर किया गया। इस मामले को लेकर सीएमएचओ ने बताया कि लडक़ी के सिर पर व चेहरे पर चोंट के निशान है। इसलिए उसे रेफर किया गया है। मामले को लेकर भौंरासा थाना प्रभारी प्रीति कटारे ने आरोपित के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला स्वास्थ्य नोडल अधिकारी, सीएसपी, भौंरासा थाना प्रभारी, कोतवाली थाना प्रभारी सहित पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंच गये थे। मामले को लेकर पुलिस ने युवक के विरुद्ध अपहरण, मारपीट सहित दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।