
फरियादी की सूझ-बूझ एवं पुलिस की त्वरित कार्यवाही से 01 गाय क़ीमती लगभग ₹70,000/- को आरोपी के कब्जे से बरामद कर फरियादी के सुपुर्द किया ।
देवास- पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा पशु चोरी की घटनाओं पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है ।दिनांक 10.11.2025 को फरियादी अरमान पिता फारुख शेख उम्र 29 वर्ष निवासी मल्हार कॉलोनी देवास द्वारा थाना औद्योगिक क्षेत्र पर सुचना दी गई कि दिनांक 09.11.2025 को सुबह करीब 09:30 बजे उसने अपनी गाय को अपने घर के पास स्थित प्लाट पर आकंडे के पेड़ से बांधकर रखा था । दोपहर करीब 01:30 बजे लौटने पर गाय वहां पर नहीं मिली । फरियादी एवं उसके साथियों द्वारा तलाश करने पर गाय को बडा बाजार रोड की ओर एक व्यक्ति द्वारा ले जाते हुए देखा गया है । थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति आरिफ पिता अनवर पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पितावला जिला देवास को गाय सहित रंगे हाथों पकड़ा जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र पर अपराध क्रमांक 1025/2025 धारा 303(2) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी के कब्जे से चोरी गई लगभग ₹70,000/- मूल्य की गाय बरामद कर विधिवत फरियादी को सुपुर्द की गई । आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।




