अपना शहरदेवास

लव जिहाद के विरुद्ध प्रत्येक हिंदू को होना होगा सचेत- संस्था जन चेतना के मंच से रामाश्रय में गूंजेगी काजल हिंदुस्तानी की हुंकार


देवास। आजकल जब दुनियाभर में भारत के सिंदूर, सेना के रण बांकुरों के अदम्य शौर्य, पराक्रम का शोर है। देश के भीतर विधर्मियो द्वारा लव जिहाद के जाल में फंसाकर हिंदू बहन बेटियों का जीवन बर्बाद किए जाने की चिंताएं यथावत है। लव-जिहाद के घिनौने जाल में फंसकर विधर्मियो द्वारा हिंदू बहन बेटियों के 34-34 टुकड़े हमने देखे है । देशभर के साथ साथ हमारा शांत देवास शहर एवं जिला भी लव जिहाद के विधर्मी डंक से अछूता नहीं रहा है। बीते वर्षों में गली, मोहल्लों, कालोनियों से लेकर सार्वजनिक स्थानों, कैफे तक में विधर्मियों द्वारा झूठे प्रेमजाल में फांसकर हिंदू बहन बेटियों को लव जिहाद का शिकार बनाने की घटनाएं सामने आ चुकी है। बीती 25 मई की शाम शहर के बीच मल्हार स्मृति पार्क में हिंदू बेटियों से छेड़छाड़ करने वाले विधर्मियों द्वारा रोकने, टोकने पर हिंदू युवकों से लाठी, बेसबॉल, चाकू से की गई मारपीट की घटना भी लव जिहाद की इसी राक्षसी मानसिकता से जुड़ी है। लव जिहाद की घटना सामने आने के पश्चात पुलिस प्रशासन तो अपनी ओर से कानूनी कार्रवाई करता ही है। इसके विरुद्ध प्रत्येक हिंदू बहन बेटी एवं युवाओं को सचेत होने की आवश्यकता है । हिंदू बहन बेटियों एवं  युवाओं को जागृत करने के उद्वेश्य से संस्था जनचेतना द्वारा 28 मई, बुधवार को शाम 5 बजे से वीर सावरकर चौराहा, विकासनगर पर स्थित रामाश्रय होटल परिसर में विशाल सचेत भारत कार्यक्रम आयोजित किया गया है । यह जानकारी देते हुए संस्था युवा जन चेतना के संयोजक पार्षद अजय तोमर ने बताया कि समय, काल एवं परिस्थितियों के अनुसार इस विशेष सचेत भारत कार्यक्रम में जामनगर, गुजरात की प्रखर, राष्ट्रवादी ओजस्वी वक्ता काजल हिंदुस्तानी संबोधित करेगी । तोमर ने बताया कि स्वातंत्र्य वीर सावरकर जी की जन्म जयंती पर लव जिहाद के विरुद्ध इस विशेष कार्यक्रम में प्रदीप त्रिपाठी, भोपाल सावरकर जी के जीवन, विचारों पर प्रकाश डालेंगे ।  राजश्री जोशी, उज्जैन लोकमाता देवी अहिल्या के 300 वी जन्म शताब्दी वर्ष अवसर पर व्याख्यान देगी । संस्था जनचेतना के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा लव जिहाद के विरूद्ध इस महती कार्यक्रम में शहर की हिंदू बहन बेटियों, हिंदू युवाओं, प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित होने का आग्रह किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button