अपराधदेवास

लुटेरी दुल्हन गिरोह का पर्दाफाश

भोले-भाले अविवाहित पुरुषों से झूठी शादी कर लाखों रुपये ठगने वाला संगठित गिरोह गिरफ्तार

    देवास- देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में जिले में समाज विरोधी तत्वों, ठगी एवं अवैध रूप से धन अर्जन करने वाले गिरोहों के विरुद्ध “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत निरंतर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 26.12.2025 को फरियादी रवि जाटवा एवं सतीश डोरिया निवासीगण ग्राम बेड़ामऊ ने थाना कमलापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 16.12.2025 को आरोपी मनीष चौबे निवासी जिला छिंदवाड़ा के माध्यम से उनकी शादी जटाशंकर मंदिर बागली में महिलाओं आरती मरकाम एवं सरिता परतेती से करवाई गई । शादी के नाम पर आरोपियों द्वारा नगद ₹3,00,000/- प्राप्त किए गए । दिनांक 23.12.2025 को दोनों तथाकथित दुल्हनें फरियादियों को खाने में नींद की गोलियां देकर घर से फरार हो गईं तथा नगद राशि एवं सोने का मंगलसूत्र लेकर चली गईं । उक्त रिपोर्ट पर थाना कमलापुर में अपराध क्रमांक 255/2025 धारा 83,318(3), 61(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जिस पर से  विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर जिला छिंदवाड़ा से इस संगठित लुटेरी दुल्हन गिरोह के 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही का जा रही है ।

    गिरफ्तार आरोपीगण :

    1. मनीष उर्फ विक्की चौबे पिता अंबिका प्रसाद चौबे उम्र 42 वर्ष निवासी जिला छिंदवाड़ा ।
    2. अजय मरकाम पिता बखतलाल मरकाम उम्र 21 वर्ष निवासी जिला छिंदवाड़ा ।
    3. सरिता परतेती पिता साहबलाल परतेती उम्र 27 वर्ष निवासी जिला छिंदवाड़ा ।
    4. आरती मरकाम पिता भगतलाल मरकाम उम्र 23 वर्ष निवासी जिला छिंदवाड़ा ।
    5. पार्वती उइके पति मुकेश पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी जिला छिंदवाड़ा ।

    आपराधिक रिकॉर्ड:
    आरोपी मनीष चौबे के विरुद्ध पूर्व से ठगी, धोखाधड़ी एवं मारपीट के कुल 06 अपराध विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध पाए गए हैं।

    जप्त मश्रुकाः

    • नगद राशि –₹ 1,95,000/-
    • इंडिगो कार–अनुमानित कीमत ₹ 60,000/-
    • सोने का पेंडल युक्त मंगलसूत्र – अनुमानित कीमत ₹ 40,000/-

    तरीका वारदात :
    उक्त गिरोह अविवाहित पुरुषों को शादी का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलता था । गिरोह के सदस्य फर्जी नाम-पते बताकर विवाह कराते थे एवं योजनाबद्ध तरीके से महिलाओं को कुछ दिनों बाद घर से फरार होने के निर्देश दिए जाते थे।

    सराहनीय भूमिका:– उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमलापुर उप निरीक्षक सर्जन सिंह मीणा,प्रआर राजेंद्र शर्मा,भगवती प्रसाद,अरुण आर्य,रायचंद,आर विवेक,दिलीप,अरुण वर्मा,मआर वंदना प्रजापति,जयबंती बट्टी,सुनीता,साइबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान,शिव प्रताप सिंह एवं आर सोनू कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button