
सिंह ने मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा माता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया
देवास। पूर्व कलेक्टर एवं नवागत संभाग आयुक्त आशीष सिंह के देवास आगमन के दौरान टेकरी पर मां चामुंडा सेवा समिति की ओर से एडीजी आईजी, शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर ऋतुराज सिंह, पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद, कमिश्नर दलीप कुमार के आतिथ्य में समिति संयोजक रामेश्वर जलोदिया के नेतृत्व में मां की चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया गया। सिंह ने मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा माता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। जलोदिया ने संभाग आयुक्त सिंह को मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा के दर्शनार्थ आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सेवा में रपट मार्ग शंख द्वारा के पास लगाए जाने वाले महाप्रसादी सेवा पंडाल से अवगत कराया गया। सिंह ने सभी को आश्वस्त किया कि मां तुलजा भवानी, मां चामुंडा के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी नहीं रहेगी। सभी व्यवस्थाएं चुस्त और दुरुस्त रहेगी। इस अवसर पर मां चामुंडा सेवा समिति के नारायण व्यास, नरेंद्र मिश्रा, उम्मेदसिंह राठौड़, दिनेश सांवलिया, इंदरसिंह गौड़, सुशील शिंदे, अभिषेक अवस्थी, शशिकांत गुप्ता आदि उपस्थित थे।



