
सिविल लाईन क्षैत्रान्तर्गत चोरी की वारदात करने वाले आरोपी को मय चाकू के किया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से चोरी गया मश्रुका किया बरामद।
संक्षिप्त विवरण – थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत सदाशिव नगर समद्धि विहार में मनीष जैन पिता भागमल जैन के घर से दिनांक 14.07.2025 को चोरी की घटना पर से थाना सिविल लाईन देवास पर अपराध क्रमांक 352/2025 धारा 331(4),305(1) बीएनएस का पंजीबध्द किया गया था। उक्त चोरी की घटना को रोकने एवं आरोपी की धरपकड हेतू त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। घटना दिनांक से ही आरोपी की धरपकड हेतू टीम सक्रिय होकर कार्य कर रही थी। टीम सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबीरो की मदद से आरोपी की धरपकड के हरसंभव प्रयास कर रही थी। इसी बीच विश्वसनीय मुखबीर सूचना पर से उक्त प्रकरण मे आरोपी रमेश उर्फ रामेश्वर पिता बद्रीलाल पाटीदार उम्र 40 साल निवासी बडी चुरलाई थाना बरोठा को दिनांक 31.08.2025 को मय चाकू के गिरफ्तार कर प्रकरण मे चोरी गया मश्रुका 10 चांदी के सिक्के व नगदी 10,000 रुपये बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा से आरोपी को जिला जेल देवास दाखिल किया गया तथा प्रकरण मे एक अन्य आरोपी अजय पिता रामाजी बलाई निवासी ग्राम बगाना हाल मुकाम कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर फरार है, जिसकी पतारसी की जा रही है ।



