
किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से धारदार चाकू लेकर घूम रहा था आरोपी ।
देवास:- पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार अवैध हथियार लेकर घूमने वाले बदमाशों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । दिनांक 29.03.2025 को चौकी नेवरी थाना हाटपीपल्या पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बोरखेड़ा पूर्वीया के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए खड़ा है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी हाटपीपल्या सुजावल जग्गा (परिवीक्षाधीन भा.पु.से.) के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची, जहाँ लखन पिता बद्रीलाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बोरखेड़ा पूर्वीया पुलिस को देखकर भागने लगा । जिसे पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया । आरोपी के कब्जे से एक अवैध तेज धारदार खटकेदार चाकू कीमत ₹ 1000/- को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना हाटपीपल्या में अपराध क्रमांक 183/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।