
देवास। आबकारी विभाग देवास ने अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाते हुए एक बार फिर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद, विभाग ने सुनियोजित ढंग से शहर के विभिन्न ढाबों, होटलों और बस्तियों में दबिश दी।

आबकारी विभाग द्वारा 21 अप्रैल को देवास शहर के जायसवाल ढाबा, एजल्स होटल, बापू की कुटिया, होटल पुष्पराज, देवास दरबार, रॉयल दरबार, कालूखेड़ी, अंबेडकर नगर और कंजर मोहल्ला में दबिश दी गई।

इस कार्रवाई में विदेशी मदिरा (व्हिस्की), बीयर, देशी मदिरा और लगभग 300 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त की गई, साथ ही एक एक्टिवा वाहन भी बरामद किया गया। कुल 134 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई है।
इस पर कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत 8 प्रकरण और धारा 34(2) के तहत 1 प्रकरण दर्ज किए गए। जब्त की गई सामग्री और वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 1,72,000 रुपये आंकी गई है।