
देवास। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों — एचपी गैस, भारत गैस और इंडेन गैस — ने अपने सभी घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं से जल्द से जल्द ई-केवाईसी पूरा करने की अपील की है। कंपनियों के अनुसार पूरे देश में एलपीजी उपभोक्ताओं का डिजिटल सत्यापन (ई-केवाईसी) किया जा रहा है। यदि आपका ई-केवाईसी पेंडिंग है, तो तुरंत इसे पूरा कराएं, अन्यथा गैस सब्सिडी पर रोक लग सकती है। एचपी गैस उपभोक्ता स्वयं भी एच पी पे ऐप के माध्यम से ई-केवाईसी आसानी से कर सकते हैं। ऑयल कंपनियों का कहना है कि समय पर केवाईसी पूरी करने से उपभोक्ताओं को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनकी सब्सिडी निर्बाध जारी रहेगी। उक्त जानकारी मनीष सोलंकी ने दी।
वीडियो गाइड देखने के लिए क्लिक करें: https://youtube.com/shorts/s9WmrEqe468?si=Xk9LkiZPg5t_AwNL




