
देवास। देवास जिला ग्राम भारती शिक्षा समिति देवास द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मेंढकीचक द्वारा विद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 70 से अधिक मातृशक्ति की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता पूर्व आचार्य विजयनगर सुशीला माहेश्वरी (पूर्व आचार्ए व मुख्य अतिथि चेतना राठौर (जिला समिति सदस्य), जसपाल सिंह सेंधव (जिला प्रमुख) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा भारत माता, प्रणवाक्षर ॐ और मां शारदा का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की बहनों एवं दीदियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथि परिचय मेघा सोमानी दीदी द्वारा व अतिथि स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित मातृ शक्ति द्वारा किया गया। दीप मंत्र एवं वंदना शीतल चौधरी एवं प्रमिला बोड़खे दीदी द्वारा की गई। कार्यक्रम की भूमिका सुनीता घुले दीदी (प्रधानाचार्य) द्वारा रखी गई। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सुशीला माहेश्वरी दीदी ने बताया कि कुटुम्ब प्रबोधन के मध्यम से परिवार को एक सूत्र में पिरोया जाए।
मुख्य अतिथि चेतना राठौर दीदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका के विषय, भारत के विकास में नारियों की महत्वपूर्ण भूमिका के विषय में विचार रखते हुए मातृशक्ति को जागरूक किया।
कार्यक्रम में प्रेरणादायी मां अहिल्यादेवी, रानी लक्ष्मीबाई, जीजा बाई, रानी चेनम्मा, झलकारी बाई, पन्ना धाय की वेशभूषा में बहनों एवं मातृ शक्तियों ने प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं और उनके जीवन से जुड़ा प्रेरक संदेश साझा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित मातृशक्ति तथा विद्यालय परिवार को संकल्प दिलाया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए। वरिष्ठ दीदी सुनीता बारस्कर द्वारा मातृशक्ति से प्रश्नोत्तरी की गई एवं सहभागियों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में आईसीटी का कार्य प्रियंका पाटिल दीदी द्वारा किया गया।




