
देवास में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए। नौकरी जारी रखने के एवज में रिश्वत की माँग कर रहे थे।
दरअसल देवास जिले की बागली घाट परियोजना से जुड़ी एक बड़ी रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। लोकायुक्त पुलिस ने महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी राम प्रवेश तिवारी को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

डीएसपी लोकायुक्त दिनेशचंद्र पटेल ने बताया कि प्रीतेश तंवर, जो महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में टाइपिंग सहित अन्य कार्य करता है, उसकी नौकरी जारी रखने के बदले परियोजना अधिकारी द्वारा रिश्वत की माँग की जा रही थी। आरोप है कि राम प्रवेश तिवारी ने 2 महीने के मानदेय की राशि रिश्वत के रूप में माँगी थी और आगे नौकरी जारी रखने के लिए कुल 9 हजार रुपए की मांग की गई थी।
शिकायतकर्ता द्वारा पहले ही 4 हजार रुपए दिए जा चुके थे। इसके बाद लोकायुक्त ने शिकायत का सत्यापन कराया और बुधवार को कार्रवाई करते हुए अधिकारी को कार के अंदर 5 हजार रुपए लेते हुए पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि टीम ने लगभग एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद यह गिरफ्तारी की।
लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत की राशि जब्त कर आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच की जारी है।



