
देवास दिनांक 29.12.2025 को फरियादी निलेश पटेल पिता मांगीलाल पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी कैलोद थाना बरोठा जिला देवास ने थाना बरोठा पर सूचना दी कि ग्राम कैलोद के डाबरी चौराहे पर उसके पिता मांगीलाल S/o छोगालाल उम्र 55 वर्ष के साथ गांव के ही रहने वाले राजवीर पिता राजेश एवं राजेश पिता सालागराम पटेल द्वारा पुरानी रंजिश के चलते लकड़ी के डंडों से मारपीट की गई । मारपीट के कारण मृतक के हाथ-पैर एवं शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आईं । जिन्हें अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । रिपोर्ट पर से थाना बरोठा में अपराध क्रमांक 525/2025 धारा 103(1),3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा हत्या के आरोपियो को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एल-आर) संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बरोठा निरीक्षक सविता सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर आरोपी राजेश पटेल के खेत में पुरानी गिट्टी खदान के पीछे बनी टापरी से दोनों आरोपियों राजेश पटेल एवं राजवीर पटेल को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी :-
- राजेश पिता सालागराम पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम कैलोद थाना बरोठा जिला देवास ।
- राजवीर पिता राजेश पटेल उम्र 18 वर्ष 10 माह निवासी ग्राम कैलोद थाना बरोठा जिला देवास ।
आपराधिक रिकॉर्ड :–
01.राजेश पिता सालागराम पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम कैलोद थाना बरोठा जिला देवास ।
- अपराध क्रमांक 126/1992, धारा 294, 506, 323 भादवि
- अपराध क्रमांक 323/2002, धारा 323, 294, 506, 34 भादवि
सराहनीय कार्य :– उक्त सराहनीय कार्य में थाना व (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही।




