
• पुख्ता मुखबिर सूचना के आधार पर 28 मार्च की रात को देवास पुलिस ने घेराबंदी कर 27 पेटी बियर केन कुल 324 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कीमत 84,240/- रुपये सहित एक स्कोडा कार कीमत 05 लाख को जप्त कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।
इसी क्रम में दिनांक 28.03.2025 की रात्रि 23:00 बजे थाना प्रभारी नाहर दरवाजा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सिल्वर कलर की स्कोडा कार वाहन क्रमांक DL06CM0953 से एक व्यक्ति अपने साथ अंग्रेजी शराब की कुछ पेटीया लेकर मक्सी रोड़ तरफ से इंदौर की ओर जा रहा है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में तत्काल थाना प्रभारी नाहर दरवाजा मय फोर्स के जेल चौराहा बायपास पर जिक जेग पेटर्न में बेरकेटिंग कर वाहन चेक करने लगे । मुखबिर द्वारा बताई सिल्वर कलर की स्कोडा कार वाहन क्रमांक DL06CM0953 को आता देख उसे रुकवाकर चेकिंग करने पर कार में 27 पेटी बियर केन कुल 324 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कीमत 84,240/- रुपये एवं स्कोडा कार कीमत 05 लाख रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना नाहर दरवाजा में अपराध क्रमांक 90/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनयम का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी के नामः–
- मिथुन पिता तेजकरण सोलंकी उम्र 40 साल निवासी खटीक मोहल्ला भवानी सागर देवास हाल मुकाम प्रेमनगर पार्ट 02 थाना कोतवाली देवास ।
*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” के तहत 1 जनवरी 2025 से आज दिनांक तक 6,03,295/- रूपये की कुल 1109 लीटर अवैध शराब,02 चार पहिया वाहन(टवेरा,स्कोडा कार) कीमत 08 लाख रुपये एवं 01 दो पहिया वाहन(एक्टिवा) कीमत 40,000 रुपये जप्त की गई* ।