देवास। बुधवार की रात को टोंकखुर्द थानांतर्गत ग्राम सालमखेड़ी में एक युवक ने अपनी पत्नी की तवा मारकर व चाकू से गला रेंतकर जघन्य हत्या कर दी थी। अभी इस हत्याकांड का आरोपी पुलिस गिरफ्त में आया भी नहीं था कि देवास जिले के ही बागली थानांतर्गत ग्राम कीर्तनखेड़ी में एक युवक ने अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। जब सास बीचबचाव करने पहुंची तो उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश में बागली पुलिस जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखलाल निवासी ग्राम कानड़ा अपनी पत्नी सोनू को लेने के लिए ग्राम कीर्तनखेड़ी अपने ससुराल पहुंचा था और गुरुवार की देर रात को सुखलाल और उसकी पत्नी सोनू के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला विवाद में तब्दील हुआ और सुखलाल ने क्रोध में आकर चाकू निकालकर सोनू के पेट में घोंप दिया। यह देखकर बीचबचाव करने आई सोनू मां तो सुखलाल ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद सुखलाल फरार हो गया। इस बात की सूचना मिलने के बाद बागली पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान पड़ी सोनू व उसकी मां रेखा बाई को शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। वहीं रेखा बाई को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया। इस मामले को लेकर बागली एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने बताया कि आरोपी सुखलाल के खिलाफ हत्या व जानलेवा हमले का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। उधर एएसपी ग्रामीण सौम्या जैन ने बताया कि आरोपी की तलाश में अलग-अलग टीमें बनाई गई है, जो बागली व कांटाफोड़ क्षेत्र में उसकी तलाश कर रही है। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।