अपना शहरअपराधदेवास

चोरी व दुष्कर्म करने की मंशा से रात्रि में अमलतास अस्पताल के गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर छात्रा पर प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऑपरेशन त्रिनेत्रम के अंतर्गत जनसहयोग से लगे सीसीटीव्ही कैमरों मे कैद हुआ आरोपी
01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार
04 पुलिस टीमों का गठन कर आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस द्वारा 250+ से अधिक सीसीटीव्ही फूटेज खंगाले

‍देवास :- दिनांक 18/6/25 को अमलतास अस्पताल बांगर में छात्रा के हॉस्टल रूम मे अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपराधिक अतिचार कर अनैतिक कृत्य करने मंशा से चाकू की नोक पर छेडछाड कर प्राणघातक हमला करने संबंधी सूचना प्राप्त हुई । जिस पर थाना बैंक नोट प्रेस में अपराध क्रमांक 628/2025 धारा 109(1),331(7),74,75(1),75(2),115(2),351(3) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिसके नेतृत्व में 04 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया । पुलिस टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये । सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबिर तंत्र की सूचना पर कुल 42 संदेहीगण से सघनता से पूछताछ की गई एवं 250 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज चेक किये गये । मुखबिर सूचना तंत्र के माध्यम से तीन दिवस तक सतत अनुसंधान कर आरोपी संजय परमार उर्फ संजू पिता सिद्धू परमार उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बांगर को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करते आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में अमलतास अस्पताल के गर्ल्स हॉस्टल निर्माण के समय मजदूरी का काम करता था जिस कारण से उसे हॉस्टल की भौगोलिक स्थिति तथा प्रवेश के मार्ग संबंधी जानकारी पूर्व से ही ज्ञात थी एवं अस्पताल में लगे सीसीटीव्ही केमरो के संबंध में भी जानकारी थी । प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी द्वारा बताया गया कि वह चोरी करने के आशय से हॉस्टल में प्रवेश किया था किंतु छात्रा को सोता हुआ देख उसकी नियत में खोट आ गया एवं उसने छात्रा को चाकू की नोंक पर शारीरिक संबंध स्थापित करने की मांग रख छेडछाड की तथा छात्रा द्वारा भागने का प्रयास करने पर उस पर मृत्यु /घोर उपहति करने के उददेश्य से चाकू से हमला किया । आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।वारदात का तरीकाः– दिनांक 18/06/2025 को रात्रि करीब 01 बजे आरोपी खेत की ओर से तालाब की पाल के पास से सीढी उठाकर अंधेरे में गर्ल्स हॉस्टल के प्रथम तल की छत पर पंहुचकर छत में उपरी तल पर संकरे मार्ग के रास्ते चढकर गर्ल्स हास्टल रूम के कमरे को तोडकर पीछे की ओर से बाथरूम के रास्ते कमरे में प्रवेश किया था ।

सराहनीय कार्य :-– उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बीएनपी निरीक्षक अमित सोलंकी, उनि तरूण कुमार बोडके,राहुल परमार,गोपाल चौधरी,सउनि कमल सिंह ठाकुर,राजेश नायला,अजय शर्मा,निलेश राणा,हितेन्द्र चंद्रवंशी,प्रआर हिमांशु,कुलदीप सिंह,रवि पटेल,रघुनंदन,भारत,आर दीपेन्द्र,संदीप यादव,प्रआर (चालक) रशीद खान एवं सायबर सेल से प्रआर सचिन चौहान,शिव प्रताप सिंह सेंगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

  1. संजय परमार उर्फ संजू पिता सिद्धूनाथ परमार उम्र 30 वर्ष निवासी सीतला माता मंदिर के पास ग्राम बांगर जिला देवास

आरोपी का अपराधिक रिकार्डसंजय परमार उर्फ संजू पिता सिद्धूनाथ परमार उम्र 30 वर्ष निवासी सीतला माता मंदिर के पास ग्राम बांगर जिला देवास
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 बैंक नोट प्रेस 486/25 354,354(1)आई, 542,506 भादवि 7/8, 9एन/10 पॉक्सो एक्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button