
देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा 26 जनवरी को अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्रवाई में संदिग्ध स्थानों एवं ढाबों होटलों पर सर्चिंग की गई। इस दौरान देवास शहर, बरोठा, नेवरी, सोनकच्छ एवं टोंकखुर्द आदि क्षेत्रों में कार्यवाही की गई। सर्चिंग में 315 पाव देशी मदिरा, 129 कैन बियर, 03 बोतल बियर एवं 60 पाव विदेशी मदिरा बरामद हुई। कार्यवाही में 18 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत दर्ज किए गए है। जप्त सामग्री का मूल्य लगभग 36 हजार 945 रुपये है ।




