
देवास, कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग के दल द्वारा वृत्त देवास (ब), बागली एवं खातेगांव क्षेत्र में कार्रवाई कर 132 पाव देशी मदिरा 29 कैन बियर एवं 10 पाव विदेशी मदिरा बरामद की गई। कार्यवाही में कुल 11 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत दर्ज किए गए है, जप्त सामग्री का मूल्य लगभग 15 हजार रुपये है। कार्यावाही में आबकारी उपनिरीक प्रेम यादव, पूजा गहलोत, आबकारी आरक्षक राजेश जोशी, सुरेंद्र, आशीष गुप्ता, शंकरलाल परते एवं गीतेश शामिल थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।




