
देवास- पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में दिनांक 02.01.2026 को थाना कोतवाली पर विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मोती बंगला रेलवे पटरी के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहा है । सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी गई । पुलिस को देखकर संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित उर्फ बच्चा पिता संतोष शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी बद्रीधाम एक्सटेंशन जवाहर नगर देवास बताया । तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल जप्त की गई, पुलिस पुछताछ में आरोपी के बताये अनुसार उज्जैन रोड ब्रिज की सीढ़ियों के नीचे छुपाकर रखे गए दो देशी पिस्टल,एक रिवॉल्वर एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए । साथ ही आरोपी ने अपने साथी विनित बाथम को हथियार देना बताया । जिस पर से पुलिस टीम द्वारा क्रिश्चियन कब्रिस्तान के पास से विनित पिता पवन बाथम उम्र 20 वर्ष निवासी ज्ञान सागर स्कूल के पास मुखर्जी नगर देवास को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस जप्त किया । अग्रिम पुछताछ में आरोपी विनित के बताये अनुसार विजयनगर स्थित पोस्टल कॉलोनी के पुराने खंडहर से दो देशी पिस्टल एवं एक देशी कट्टा जप्त किया गया । जिसके संबंध में वैध लाइसेंस नहीं पाए जाने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 05/2026 धारा 25,27 Arms Act का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

जप्त मश्रुकाः- 06 देशी पिस्टल,01 रिवॉल्वर,01 देशी कट्टा,03 जिंदा कारतूस जप्त ।
गिरफ्तार आरोपीः-
01.रोहित उर्फ बच्चा पिता संतोष शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी बद्रीधाम एक्सटेंशन जवाहर नगर देवास
02.विनित पिता पवन बाथम उम्र 20 वर्ष निवासी ज्ञान सागर स्कूल के पास मुखर्जी नगर देवास
अपराधिक रिकॉर्डः-
01.विनित पिता पवन बाथम उम्र 20 वर्ष निवासी ज्ञान सागर स्कूल के पास मुखर्जी नगर देवास
क्र. थाना अपराध क्रमांक धारा
- सिविल लाईन 123/2023 294,323,324.325,34,506,181,3/4 IPC
- सिविल लाईन 446/2023 294,323,327,34,506 IPC
- सिविल लाईन 693/2023 294,323,327,34,506 IPC
- सिविल लाईन 107/2025 115(2),296,3(5),351(3) BNS
02.रोहित उर्फ बच्चा पिता संतोष शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी बद्रीधाम एक्सटेंशन जवाहर नगर देवास
क्र. थाना अपराध क्रमांक धारा
- कोतवाली 730/2017 294,323,506,34 IPC
- कोतवाली 148/2018 294,323,506,34 IPC
- कोतवाली 721/2018 327,323,506,34 IPC
- सिविल लाईन 542/2019 25 Arms Act
- कोतवाली 321/2020 509(A),294(A),323(A),506(A),34 IPC
- औद्योगिक क्षेत्र 176/2020 327,323,324,294,506,34 IPC
- सिविल लाईन 228/2020 427,294,327,506 IPC
- कोतवाली 85/2021 294,323,506,34 IPC
- औद्योगिक क्षेत्र 194/2021 294,323,506,34 IPC
- सिविल लाईन 282/2021 302,34,120(B) IPC,25,27 Arms Act
- औद्योगिक क्षेत्र 601/2024 386,342,506,34 IPC,25 Arms Act
- सिविल लाईन 706/2024 109,121(1),121(2),249,296,351(3),3(5) BNS
सराहनीय कार्यः – उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्यामचंद शर्मा,उनि जीवन भिडोरे,सउनि मनोज पटेल,राजेश भारद्वाज,प्रआर सुनील देथलिया,जितेन्द्र पटेल,रवि ग़रोड़ा, राकेश वर्मा,आर नवीन देथलिया,सुजीत चौधरी,वैभव मंडलोई की सराहनीय भूमिका रही ।




