
देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के मार्गदर्शन में आबकारी देवास (अ) में आबकारी टीम द्वारा लोहारपिपल्या, शिप्रा क्षेत्र में रोड पर अवैध मदिरा परिवहन करते हुए एक मारुति वेन को जप्त किया गया। मारुति वेन की तलाशी लेने पर 70 पाव देशी प्लेन मदिरा के जप्त किए गए। जिसमें 01 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा (34)के तहत पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी, दिनेश भार्गव, आबकारी मुख्य आरक्षक बाल मुकुंद गौड़, दीपक धुरिया, आरक्षक बाल कृष्ण जायसवाल, निहाल खत्री, एवं सैनिक किशोर शामिल थे। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।




