
देवास- इंदौर नेवरी रोड़ पर रात में चलते ट्रक को रोककर लूटा। ट्रक चालक से की मारपीट। 5 हजार रुपये, ट्रक की तिरपाल, 50 किलो गेहूं की 9 बोरियां लूटी। बरोठा थाने का मामला। 26 अप्रैल की वारदात। लूट-मारपीट करने वाले पांच आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपियों से 01 चार पहिया वाहन लगभग कुल 15 लाख 23 हजार रुपए का मश्रुका जप्त। जनसहयोग से लगे कैमरो की मदद से हुआ लूट का खुलासा।
दरअसल 26 अप्रैल की रात को 1:00 बजे थाना बरोठा में फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि, फ़रिवादी ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया की उसका महाराष्ट्र पासिंग ट्रक से जंगल के ढाबे के समीप वह बरोठा नेवरी रोड पर सुनसान इलाके से निकल रहा था। उक्त स्थान पर काले कलर की कार ने ओवरटेक करके रोका, व 5 लोगों ने मारपीट कर लूट की वारदात की है। फरियादी से ₹5020 नगदी, आवश्यक दस्तावेज, ट्रक की तिरपाल व रस्सी खोलकर आटे की 50 किलो की 9 बोरिया लूट कर भाग गए। मामले में बरोठा पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर मुखबिर की सूचना के आधार पर व सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने घटना करना स्वीकार किया है। लूट की घटना में शामिल 05 आरोपीयों में संदीप से काले कलर की बिना नंबर की वेन्यू कार एवं 02 हजार नगद, अखिलेश से 1500 रूपये, राजू उर्फ संजय से 1520 रूपये, आकाश उर्फ गोल्डन की निशादेही से ऋषि नागर के घर से 09 बोरी 50-50 किलो कीमती 18000 रूपये जप्त की गई। प्रकरण के अन्य आरोपी से लूट का माल उसके घर पर छिपाने पर प्रकरण में धारा 317(5) बीएनएस का इजाफा कर को भी गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बता दे कि 15 लाख से अधिक का मश्रुका पुलिस ने बरामद किया है। खुलासा बरोठा टीआई अजय गुर्जर व उनकी टीम ने किया है।