
उज्जैन रोड बीमा चौराहा पर ट्रक ने रौंदा बाइक सवार को अस्पताल ले जाते हुए हुई मौत गुस्सा ही भिन्न किया रोड जाम
देवास – दरअसल मामला है उज्जैन रोड का यहां पर एक ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार के निचले हीसे को रौंदा भीड़ का कहना है की ना तो एंबुलेंस मौके पर ना डायल 100 पहुंची घुसाईं भीड़ ने आक्रोश जताते हुए उज्जैन रोड किया जाम करीब 2 घंटे तक उज्जैन रोड रहा बन्द भीड़ का कहना है कि जिन वाहनों को दिन में सुबह से रात 9 बजे से पहले देवास में आने का प्रतिबंध है वही वहां उज्जैन रोड पर दिन में भी धरने से दौड़ रहे हैं वाहन गुस्साही भीड़ ने जाम करते हुए प्रशासन व राजनेताओं से कहा कि इस और कोई भी जन प्रतिनिधि नहीं दे रहा ध्यान ऐसी मृत्यु होती रही हे तो इस मृत्यु को मर्डर माना जाएगा इसके दायरे में जो जनप्रतिनिधि है और प्रशासन व नगर निगम मूक दिखाई दे रहा है और कहीं ना कहीं इसके जिम्मेदार वही लोग हैं जो कई बार लोगों को रोड चोरी कारण का आश्वासन दे रहे है पर आज तक रोड चौड़ीकरण नहीं कर पाए ।
इसी को लेकर लोगों में आक्रोश दीखा मौके पर सिविल लाइन थाना स्टॉप व सीएसपी ने मोर्चा संभालते हुए वहां से भीड़ को समझाते हुए उचित कारवाही करने की बात कर जाम खुलवाया फिर रोड सुचारू रूप से चालू हो सका। इसी बात को लेकर रुपेश कानूनी प्रसाद ने इस और ध्यान नहीं देने पर बड़े आंदोलन करने की बात कही
