
तांत्रिक विद्या के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
• तांत्रिक क्रियाओं व पैसे दोगुने करने का झांसा देकर की गई ₹1.35 लाख की ठगी।
• पुलिस की सतर्कता से आरोपी को भोपाल से किया गया गिरफ्तार ।
देवास- देवास जिले में हो रही धोखाधड़ी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा मिशन स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 26.01.2025 को फरियादी ने तांत्रिक क्रियाओं एवं पैसे दोगुने करने की योजना का प्रलोभन देकर हवन-पूजन के नाम पर ₹1,35,000/- की धोखाधड़ी करने संबंधित रिपोर्ट दर्ज करवाई । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सोनकच्छ में 39/25 दिनांक 26.01.2025 धारा 318(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा धोखाधड़ी करने वालेआरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से पुलिस टीम का गठन किया गया ।गठित टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपी की तलाश की गई । आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ करते आरोपी द्वारा स्वीकार किया गया कि उसने फरियादी से ₹1,35,000/- प्राप्त कर काले रंग के कपड़े में नकली नोटों की गड्डी बांधकर यह कहकर दी थी कि 07 दिवस में राशि दोगुनी हो जाएगी। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम:
01.देवनारायण उर्फ मनोहरलाल शर्मा उम्र 66 वर्ष निवासी चापड़ा थाना बागली हाल मुकाम भोपाल
जप्त मश्रुका:
• नकली नोटों की गड्डी- ₹500 के नोट – 02 गड्डी,₹200 के नोट – 01 गड्डी,कुल 03 गड्डी
सराहनीय भूमिका – उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सोनकच्छ अजय गुर्जर,सउनि अजय शर्मा,प्रआर हरिओम यादव,आर श्याम बिहारी,लक्ष्मण की सराहनीय भुमिका रही ।




