
देवास- दिनांक 27.04.2025 की दरमियानी रात को आरोपी शोकत मंसूरी पिता
महरवान मंसूरी उम्र 42 साल निवासी ग्राम मानकुंड द्वारा पीड़ता का अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर बलात्कार करने की रिपोर्ट पर से थाना भौरांसा पर अपराध क्रमांक 158/2025 धारा 140(3),64,115(2) BNS 3(2)व्ही,3(1)डब्लू(ii) SC/ST Act का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । विशेष टीमों का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य,मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरा चैक किये गये । तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिरी सूचना पर से 12 घण्टे के अन्दर आरोपी शोकत मंसूरी पिता महरवान मंसूरी उम्र 42 साल निवासी ग्राम मानकुंड को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।