
अरोपियो को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने दी जाए ।
देवास, भोरासा थाना अंतर्गत ग्राम नोशराबाद जिला देवास की बागरी समाज पिता कैलाश बागरी के साथ शाम 27/04/2025 को एक बालिका साथ दुष्कर्म किया गया । बागरी समाज द्वारा सैकड़ों की संख्या में कलेक्टेड पहुंचे और घुसाए समाजजन ने कड़ी सजा देने को कहा । बताते हुए कहा आरोपी सोकत मंसूरी एवं अन्य साथी बालिका को कई दिनों से प्रताड़ित कर रहे थे। और जब बालिका ने उनको रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बालिका के साथ जोर जबरजस्ती और मारपीट की एवं उसके साथ दुष्कर्म किया गया । उन अपराधीयो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये । और आरोपीयो को फाँसी की सजा दे व घर तोड़े जाये ।एवं बालिका को सहायता राशी दी जाये।