
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने बजरंग नगर देवास से सूने मकान की रैकी कर घर मे घुसकर चोरी करने वाले 02 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
➢ “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत् लगे सीसीटीवी कैमरा बने आरोपी की तलाश मे सहायक
➢ आरोपी के कब्जे से चोरी गया शत प्रतिशत मश्रुका सोने चांदी के आभुषण किमती करीबन 90,000/- रुपये का जप्त
देवास- थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास पर सूचनाकर्ता मनीष पिता राजेन्द्र जैन उम्र 47 साल निवासी बजरंगनगर देवास ने रिपोर्ट किया की दिनांक 25.12.2025 को दिन करीबन 02.00 बजे मैं परिवार के साथ इंदौर गया हुआ था । दिनांक 28.12.2025 को शाम करीब 08.00 बजे अपने घर आया तो देखा कि मेरे घर के दरवाजे की कुंडी टुटी हुई थी। फिर मैं घर के अंदर गया तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था फिर मैनें ड्रोज को खोल कर देखा तो उसमें रखी सोने की रिंग,02 हाथ घडी ड्रोज में नही मिली। तथा टेबल पर रखा गुल्लक नही दिखा जिसमें पुराने सिक्के रखे थे । दिनांक 25.12.2025 से 27.12.2025 की रात्री के दरमियान कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास पर अप.क्र. 1125/2025 धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस. 2023 का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा उक्त नकबजनी करने वाले अज्ञात आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिये गये थे । जिस पर विशेष टीम का गठन किया गया था। । पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल तथा उसके आसपास आपरेशन त्रिनेत्रम के तहत् लगे करीबन 50 से अधिक कैमरे को खंगाला गया व कैमरो की सहायता से आरोपीगण का पीछा कर उन्हें ट्रेस किया गया। दिनांक 19.01.2026 को आरोपीगण 01.कुशाल उर्फ खुशाल उर्फ खुशी पिता मनीश मुकुंडे उम्र 19 साल निवासी म.नं 210 लक्ष्मणनगर देवास 02.सुशील पिता लाखन किटोदिया उम्र 18 साल निवासी म.नं. 160 लक्ष्मणनगर देवास को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर उनसे चोरी गया शत प्रतिशत मश्रुका सोने चांदी के आभुषण कीमती करीबन 90,000/- रुपये के जप्त किये गये। आरोपीगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तारी आरोपी के नामः–
01.कुशाल उर्फ खुशाल उर्फ खुशी पिता मनीश मुकुंडे उम्र 19 साल निवासी म.नं 210 लक्ष्मणनगर देवास
02.सुशील पिता लाखन किटोदिया उम्र 18 साल निवासी म.नं. 160 लक्ष्मणनगर देवास



